रितु जायसवाल ने जदयू से दिया इस्तीफा, थाम सकती हैं लालटेन का दामन

रितु जायसवाल ने जदयू से दिया इस्तीफा, थाम सकती हैं लालटेन का दामन

SITAMARHI : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा गहमी तेज हो गई है. इसी बीच जदयू को बड़ा झटका लगा है. सीतामढ़ी जिले की जदयू महिला विंग की अध्यक्ष रितु जायसवाल ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. रितु जायसवाल ने आधिकारिक पत्र जारी कर मामले की सूचना दी है. 


अपने इस्तीफे में रितु जायसवाल ने पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की कमी की चर्चा की है. रितु जायसवाल ने लिखा है- 'तकरीबन एक साल पहले जदयू की सदस्य बनी. पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता होने के नाते नेतृत्व के द्वारा दी गई प्रत्येक छोटी बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन मैंने पूरी निष्ठा से किया. संगठन की मजबूती के लिए सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान में भी मेरी भूमिका रही.'


उन्होंने लिखा है कि उन्होंने पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की कमी महसूस की है और इसी वजह से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला लिया है. चर्चा है कि रितु जायसवाल राजद में शामिल हो सकती हैं. परिहार विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी उन्हें उम्मीदवार बना सकती है. वहीं इस बात की भी चर्चा है कि उन्होंने बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात भी की थी.