रिश्तों का कत्ल: सनकी भतीजे ने की चाची की निर्मम हत्या, भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा

रिश्तों का कत्ल: सनकी भतीजे ने की चाची की निर्मम हत्या, भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा

SAHARSA: बिहार के सहरसा जिले में एक सनकी भतीजे ने चाची की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। चाची पर हत्या करने के बाद उसने घर के अन्य सदस्यों पर भी हमला करने की कोशिश की तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने और इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।


घटना सहरसा के बसनही थाना क्षेत्र स्थित सिंगारपुर गांव की है। जहां रिश्तों का कत्ल किया गया है। भतीजे ने चाची की निर्मम हत्या कर दी है। मृतका की पहचान बसनही थाना क्षेत्र के महुआ पंचायत के सिंगारपुर की रहने वाली 60 वर्षीय मीरा देवी के रूप में हुई है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतका घर के आंगन में अकेले खाना खा रही थी। तभी अचानक इस दौरान सनकी भतीजा आंगन में आया और गड़ासे से चाची पर वार कर दिया। जिससे महिला का सर धर से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।


 मौत की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। लोगों ने किसी तरह आरोपी को पकड़ा और इसकी सूचना पुलिस को दी। लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले आरोपी को किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की छानबीन शुरू की। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। वही घटना के कारणों का भी पता लगाने में  पुलिस जुटी है। घटना के संबंध में बसनहीं थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंपा गया है वही इस मामले की जांच की जा रही है।