रिया से फिर CBI कर रही पूछताछ, शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने दी सुरक्षा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 29 Aug 2020 02:46:15 PM IST

रिया से फिर CBI कर रही पूछताछ, शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने दी सुरक्षा

- फ़ोटो

MUMBAI: सुशांत सिंह सुसाइड केस में एक बार फिर रिया चक्रवर्ती से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई पूछताछ कर रही है. गेस्ट हाउस में पहले से ही सिद्धार्थ और नीरज मौजूद है. बताया जा रहा है कि आज फिर आमने-सामने पूछताछ हो रही है. शुक्रवार को भी सीबीआई ने रिया से 10 घंटे तक पूछताछ की थी. 

मुंबई पुलिस ने दी सुरक्षा

बताया जा रहा है कि सीबीआई से पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने कहा था कि उन्हे मीडिया के कारण आने जाने में परेशानी हो रही है. जिसके बाद सीबीआई ने मुंबई पुलिस से रिया चक्रवर्ती को सुरक्षा देने की बात कही है. सीबीआई ने इसको लेकर मुंबई पुलिस को चिट्ठी लिखी है और रिया को पुलिस सुरक्षा देने के लिए कहा गया है. जिसके बाद आज कई पुलिसकर्मी रिया के घर पर पहुंचे. जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है.

सुरक्षा घेरा में पहुंची रिया

रिया चक्रवर्ती को पुलिस के जवानों ने मीडिया से बचाकर डीआरडीओ गेस्ट हाउस लेकर आए. मुंबई पुलिस की एक गाड़ी रिया के आगे तो दूसरी गाड़ी पीछे चल रही थी. जिसमें मुंबई पुलिस के जवान थे. बताया जा रहा है कि रिया को कुल 10 पुलिसकर्मी मुहैया कराया गया है. रिया के पिता ने भी सुरक्षा मांगी थी.