1st Bihar Published by: Updated Thu, 27 Aug 2020 09:24:13 AM IST
- फ़ोटो
MUMBAI: सुशांत सिंह राजपूत केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है. रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के घर छोड़ने से पहले आईटी प्रोफेशनल को बुलाकर 8 हार्ड डिस्क से डेटा डिलीट करवाया था. यह बड़ा खुलासा सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी ने किया है. सिद्धार्थ ने सीबीआई के सामने बड़ा राज खोला है.
हत्या की थी साजिश
इस खुलासे के बाद सुशांत के पिता केके सिंह के वकील ने कहा कि अगर डेटा डिलीट करवाने की बात सही है तो यह साफ हो जाता है कि सुशांत को मारने की साजिश रची पहले से ही रची जा रही थी. इस खुलासे के बाद बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम यह पता करने की कोशिश कर रही कि जो डेटा डिलीट कराया गया आखिर उसमें क्या था. उसमें कौन सा राज था जो रिया ने जाने से पहले उससे खत्म करा दिया. डाटा डिलीट कराने के बाद रिया अपना सामान 3 सूटकेस में करके अपने भाई के साथ सुशांत का फ्लैट छोड़कर चली.
धोखे से ड्रग्स दिया जाता था सुशांत
रिया के जो वॉट्सऐप चैट ईडी को मिले हैं उससे रिया के कई राज खुले हैं. वह ड्रग्स डीलर गौरव के संपर्क में रहती थी. उससे ड्रग्स की डिमांड करती थी और उसके बारे में बात करती थी. एक चैट में सैमुअल मिरिंडा ने रिया को लिखा है- हैलो रिया, स्टफ लगभग खत्म हो गया है. एक चैट में जया शाह ने रिया को लिखा है पानी, चाय या कॉफी में 4 बूंद डालकर उसे दे देना. फिर 40 मिनट लगेंगे. इस बात शक जताया जा रहा है कि सुशांत को धोखे से ड्रग्स दिया जाता था.