रिटायर्ड IAS मनीष वर्मा को मिली अहम जिम्मेदारी, सीएम नीतीश के एडिशनल एडवाइजर बनाए गए

रिटायर्ड IAS मनीष वर्मा को मिली अहम जिम्मेदारी, सीएम नीतीश के एडिशनल एडवाइजर बनाए गए

PATNA : 2000 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को सरकार में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. सेवानिवृत्त होने के बाद सरकार ने उन्हें बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सदस्य बनाया था और अब उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अतिरिक्त परामर्शी यानी एडिशनल एडवाइजर नियुक्त किया गया है. 


2000 बैच उड़ीसा कैडर के आईएएस अधिकारी रहे मनीष कुमार वर्मा पटना के डीएम भी रह चुके हैं. उन्होंने कई महत्वपूर्ण विभागों में सेवाएं दी हैं और सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें सरकार ने अब एक और जिम्मेदारी दे दी है.


बताते चलें कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में 6 एजेंडे पास किए गए. इसमें एक एजेंडे था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए एक अतिरिक्त परामर्शी पद का सृजन. पहले से चर्चा थी कि इस पद पर सीएम के किसी खास को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी. अब इस पद पर पूर्व IAS अधिकारी मनीष वर्मा की तैनाती कर दी गई है. मनीष वर्मा नालंदा जिला के रहने वाले हैं और यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वजातीय हैं. 


आपको बता दें कि मनीष वर्मा पटना के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं. मनीष वर्मा उस समय चर्चा में आए थे, जब वह पटना के जिलाधिकारी थे. उन्हीं के कार्यकाल में 3 अक्टूबर 2014 को पटना के गांधी मैदान में रावण दहन के बाद भगदड़ मची थी. इस भगदड़ में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे और 33 लोग की मृत्यु हुई थी. दूसरी बार मनीष वर्मा उस समय चर्चा में आए थे, जब 2014 लोकसभा चुनाव हो रहा था, मनीष वर्मा पूर्णिया में डीएम थे.