PATNA : अपराधी मिराज की पेशी के दौरान दानापुर कोर्ट में हुई गोलीबारी और एक पुलिस की हत्या के मामले को लेकर पुलिस पर भारी दबाव है. पुलिस अपने साथी की मौत का बदला लेने के लिए ऐंड़ी चोटी का जोर लगा रही है.
इस कड़ी में पुलिस ने कोर्ट में फायरिंग करने वाले 2 लोगों को उठा लिया है. वारदात की इस पूरी साजिश के पीछे मिराज की पत्नी है. मिराज की पत्नी ने ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मिराज को छुड़ाने की साजिश रची थी.
हर पेशी में जाती थी मिलने
मिराज की पत्नी रेशमी मिराज से मिलने उसकी हर पेशी में जाती थी. सीसीटीवी फुटेज में इस बात की जानकारी मिली है. मिलने के दौरान ही मिराज को रेशमा अपने प्लान के बार में बताती थी. फिलहाल पुलिस इस बात का बता लगाने में लगी है कि आखिर मिराज के हाथों में पिस्टल थमाई किसने?