आरक्षण पर सियासी बवंडर, राहुल गांधी बोले- BJP रिजर्वेशन खत्म करना चाहती है

आरक्षण पर सियासी बवंडर, राहुल गांधी बोले- BJP रिजर्वेशन खत्म करना चाहती है

DELHI : प्रमोशन में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के नए फैसले के बाद एक बार फिर से रिजर्वेशन पर सियासी बवंडर शुरू हो गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरक्षण को लेकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी आरक्षण को खत्म करना चाहती है।


राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि आरक्षण को खत्म करना उनकी रणनीति का हिस्सा है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा आरक्षण के खिलाफ रही है। वह किसी न किसी तरीके से आरक्षण को भारत के संविधान से बाहर करना चाहते हैं लेकिन इस मामले पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सरकार की मंशा सफल नहीं होने देंगे।


राहुल ने कहा है कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर की गई सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। मोदी सरकार को सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करने में क्या परेशानी हो सकती है? राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के डीएनए को आरक्षण सूई की तरह चुभता है।