DELHI : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पहले दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। किसान आंदोलन में एक तरफ से दिल्ली पुलिस की मुसीबत से बढ़ाकर रखी हुई है तो दूसरी तरफ घुसपैठियों को लेकर दिल्ली पुलिस को मिले इनपुट ने उसकी नींद उड़ा रखी है। दिल्ली पुलिस रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ ऑपरेशन में जुट गई है।
दिल्ली पुलिस ने रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की शुरुआत करते हुए खुफिया जानकारी के आधार पर डोर टू डोर सर्वे शुरू कर दिया है। खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नायक की तरफ से रोहिंग्या से जुड़े आतंकी संगठनों को लगातार वित्तीय मदद पहुंचाई जा रही है। इनका तार आईएसआई से जुड़ा है और दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दौरान यह किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस से खुफिया इनपुट मिलने के बाद अलर्ट मोड में आ गई है।
दिल्ली पुलिस ने अपने ऑपरेशन के दौरान पिछले 3 दिनों में 9 रोहिंग्या घुसपैठियों को पकड़ा है। दिल्ली के उत्तम नगर और पटपड़गंज इलाके से 9 रोहिंग्या हिरासत में लिए गए हैं। इनमें से कई लंबे अरसे से पहचान बदलकर यहां छुपे हुए थे।