ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar IPS Officers: बिहार से दिल्ली जा रहे 2 आईपीएस अफसर, बिहार सरकार ने किया रिलीज, जानें... Corrupt CO Bihar : बिहार सरकार के भ्रष्ट CO प्रिंस राज के घर छापेमारी में डिग्री फर्जीवाड़ा उजागर, पिता ने क्या कहा? Gaya development News: बिहार के इस जिले में 15.66 करोड़ में 102 योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास इस फोरलेन के बनने से कम होगी बिहार से झारखंड की दूरी, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर से भागा युवक, कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा, खोजबीन जारी

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर से भागा युवक, कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा, खोजबीन जारी

06-Jan-2022 04:56 PM

JAMUI: जमुई में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। वैक्सीनेशन सेंटर पर बड़ी तादाद में बच्चे वैक्सीन लेने के लिए भी पहुंच रहे हैं। लेकिन इसी दौरान वैक्सीनेशन सेंटर पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक 17 साल का युवक बिना वैक्सीन लिए ही चला गया। जिसके बाद कर्मियों ने जब कारण जानने की कोशिश की तो पता चला कि एंटीजन टेस्ट में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जैसे ही इस बात की जानकारी हुई वह बिना टीका लगाए ही वहां से अचानक भाग निकला। 


दरअसल चकाई के प्लस टू स्कूल में एक शिविर लगाया गया है जहां 15 से 18 साल के बच्चों की कोरोना की टेस्ट और वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गयी है। आज एक युवक वैक्सीन लगवाने पहुंचा था लेकिन इससे पहले उसने कोरोना टेस्ट कराया। कोरोना टेस्ट के बाद वह वैक्सीनेशन सेंटर पर गया लेकिन तभी एंटीजन किट से हुई जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। रिपोर्ट की जानकारी जैसे ही उसे हुई वह वहां से चुपचाप निकल गया। 


उसके अचानक गायब होने पर कर्मियों को शक हुआ। कर्मियों ने जब युवक के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि वह कोरोना संक्रमित हो गया है और यही कारण है कि जब उसे इस संबंध में पता चला तो वैक्सीनेशन सेंटर से अचानक भाग निकला। युवक के अचानक गायब होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग की टीम अब उस युवक की तलाश में जुट गयी है। युवक को होम आइसोलेट किए जाने में टीम लगी है ताकि इसका प्रसार ना हो सके। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पर पहुंची तब वहां भी वह नहीं मिला। जिसके बाद से लगातार उसकी खोजबीन जारी है। 


बता दें कि बीते बुधवार को राज्‍य में कुल 1659 नए संक्रमित मिले थे। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज पटना में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 168 मरीजों के साथ गया दूसरे स्‍थान पर रहा। मुजफ्फरपुर में 59, जहानाबाद में 45, नालंदा में 38, बेगूसराय में 32, दरभंगा में 23, वैशाली में 20, मुंगेर व समस्तीपुर में 18-18, भागलपुर में 16, पश्चिमी चंपारण में 15, रोहतास व औरंगाबाद में 14-14, भोजपुर में 12, कटिहार में 11, पूर्वी चंपारण, किशनगंज व सारण में 10-10 संक्रमित मिले। अररिया, खगड़िया व नवादा में 9-9, जमुई, मधेपुरा व समस्तीपुर में 8-8, गोपालगंज, मधुबनी व सीवान में 5-5, अरवल, बांका, बक्सर, पूर्णिया व सुपौल में 4-4 नए मरीज मिले हैं। शेखपुरा में तीन व सहरसा में दो मरीज मिले हैं। लखीसराय में भी एक नया मरीज मिला है। बिहार में दूसरे राज्यों से 19 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए।