रील बनाने के चक्कर में युवक की गई जान, ट्रेन की चपेट में आने से मौत, 13 जुलाई को थी बहन की शादी

रील बनाने के चक्कर में युवक की गई जान, ट्रेन की चपेट में आने से मौत, 13 जुलाई को थी बहन की शादी

GAYA: रील बनाने के चक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। ट्रेन से टक्कर लगने के बाद युवक काफी दूर फेंका गया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शादी के घर में इस हादसे के बाद मातम का माहौल है। बताया जाता है कि युवक दूसरे प्रदेश में काम करता था। कुछ दिन बाद बहन की शादी थी उसी में शामिल होने के लिए वो घर आया हुआ था।


 युवक को रील बनाने का शौक था। सोमवार की सुबह वह रेलवे लाइन पर मोबाइल से रील बना रहा था। रील बनाने के लिए कान में ईयर फोन लगा रखा था। रील बनाने में वो इतना मग्न हो गया कि पीछे से आ रही ट्रेन का पता भी उसे नहीं चला। ट्रेन काफी तेज स्पीड में थी और उसकी चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। गांधी धाम एक्सप्रेस की टक्कर के बाद युवक 30 फीट दूर फेंका गया। 


घटना गया-कोडरमा रेलखंड के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास की है। बताया जाता है कि सुबह में वो शौच करने के लिए रेल पटरी के किनारे गया हुआ था। जिसके बाद वह रेल पटरी पर चढ़कर मोबाइल से रील बनाने लगा और इसी दौरान यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान 18 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि 13 जुलाई को मृतक की बहन की शादी थी। इसी शादी में शामिल होने के लिए वो घर आया हुआ था। इस घटना के बाद शादी की खुशियां अचानक गम में बदल गयी।