RCP सिंह ने नीतीश को मोनेटेड CM बताया, कहा..उनके मुवमेंट को कोई और मॉनिटरिंग कर रहा है, ऐसी स्थिति में बिहार का क्या होगा?

RCP सिंह ने नीतीश को मोनेटेड CM बताया, कहा..उनके मुवमेंट को कोई और मॉनिटरिंग कर रहा है, ऐसी स्थिति में बिहार का क्या होगा?

NALANDA: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मोनेटेड सीएम बताया। पटना में आयोजित बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर भाजपा नेता ने कहा कि आज दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन्वेस्टर्स मीटिंग में शामिल हुए लेकिन बिना संबोधित किये ही वहां से चले गये। इससे यह प्रतीत होता है कि उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अब वो मोनेटेड सीएम हो गये हैं उनके मुवमेंट को कोई और मॉनिटरिंग कर रहा है। जब बिहार में सीएम ही इस स्थिति में हैं तो बिहार सरकार का क्या होगा?


24 दिसंबर को बनारस में प्रस्तावित जेडीयू की रैली के रद्द होने पर कहा कि इनके पास आदमी ही नहीं तो जगह कहां से मिलेगी। बिहार में ऐसा कौन जेडीयू का नेता इनके पास है जिसे यूपी में कोई जानता हो..बस रैली को रद्द करने का उन्हें बहाना मिल गया है। नीतीश कुमार क्या फिर से पलटी मारेंगे मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश बाबू एसेट रहेंगे तब ना कोई उनको अपने साथ लेगा। अब तो वो पार्टी के लिए ही लाइबिलिटी हो गये हैं। अब तो मीडिया में दो शब्द कहने के लिए भी वे उपलब्ध नहीं है। 


आरसीपी ने कहा कि उनकी तबीयत सही में ठीक नहीं है उनका इलाज होना चाहिए। उनके पार्टी के लोग क्या कर रहे हैं देख ही रहे हैं कोई उनको बनारस ले जाना चाहता है तो कोई झारखंड ले जाना चाहता है। बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आई कंपनियों के साथ हुए एमयूओ पर आरसीपी ने कहा कि 2006-07 में 50 हजार करोड़ से ज्यादा के इंवेस्टमेंट के पर्पोजल आया हुआ था लेकिन कुछ हुआ क्या? कई सारे सुगर मील के लिए भी आए थे लेकिन एक भी सुगर मील भी नहीं लगा। बिहार में उद्योग के लिए माहौल और लीडरशिप की जरूरत है जो कि नहीं दिखती है। एमओयू साइन होने का मतलब यह कतई नहीं है कि बिहार में उद्योग लगेगा। 


उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिए बेहतर माहौल होना चाहिए। जिसका बिहार में अभाव है। इसलिए उद्योग धंधे नहीं लग रहे हैं। बिहार जकड़ा हुआ है। कई तरह की परेशानी उद्योगपतियों को यहां होती है। अभी सिर्फ कागजी कार्रवाई हो रही है। बिहार के युवाओं को इसी बात का रोना है कि 33 साल से यहां बेरोजगारी का आलम है। आरसीपी सिंह ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के साथ पर्दे के पीछे जो लोग हैं उनमें कोई दम ही नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने नालंदा में यह बातें कही।