40 किलो की माला और शुगर फ्री लड्डू...RCP बाबू के लिए कार्यकर्ताओं ने झटपट किया इंतजाम

40 किलो की माला और शुगर फ्री लड्डू...RCP बाबू के लिए कार्यकर्ताओं ने झटपट किया इंतजाम

PATNA : रविवार कि सुबह 11 बजे जब जेडीयू कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई तब किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि बैठक में शामिल होने पहुंचे आरसीपी सिंह को पार्टी की कमान दे दी जाएगी. बैठक के अंदर से जब पहली बार इस खबर के संकेत मिले तो बाहर कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम उमड़ने लगा. जदयू कार्यालय के बाहर जमा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार की तस्वीरें हाथों में लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. आनन-फानन में फूलों की माला बनाई गई और फिर लड्डू मिठाई का दौर शुरू हो गया. 


राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू होने के तुरंत बाद फूलों का कारोबार करने वाला एक शख्स हाथों में भारी-भरकम माला लेकर पहुंचा. फर्स्ट बिहार के संवाददाता गणेश सम्राट ने जब फूल विक्रेता से बातचीत की तो उन्हें बताया गया कि आरसीपी बाबू के लिए 3500 रुपये की यह भारी-भरकम माला बनाई गई है. इस माला का वजन तकरीबन 40 किलो है.


जेडीयू दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ता हाथों में लड्डू लिए पहुंचे हैं लेकिन लड्डू भी शुगर फ्री है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि आरसीपी सिंह को अभी पार्टी के लिए लंबी पारी खेलनी है. लिहाजा सेहत का ख्याल रखा गया है. डायबिटीज जैसी परेशानी आरसीपी बाबू को परेशान ना करें इसलिए सुबह फ्री लड्डू के साथ कार्यकर्ता यहां पहुंचे हैं.