IPL से आई शॉकिंग न्यूज़.. RCB के स्टार फास्ट बॉलर की बहन का निधन, खेल छोड़ लौटना पड़ा घर

IPL से आई शॉकिंग न्यूज़.. RCB के स्टार फास्ट बॉलर की बहन का निधन, खेल छोड़ लौटना पड़ा घर

DESK : आईपीएल मुकाबले में शनिवार को बैगलोर का सामना मुंबई की टीम के साथ हुआ. इस मैच के दौरान ही बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल के बहन के निधन की खबर आई. इस दुख की घड़ी में टीम अपने इस खिलाड़ी के साथ नजर आई और मैनेजमेंट ने तुरंत ही घर जाने का इंतजाम किया.


दरअसल, आरसीबी टीम ने अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को ही खेला है. इसमें विराट कोहली की आरसीबी टीम को 7 विकेट से जीत मिली. इसी मैच के बाद हर्षल पटेल को भी खबर मिली कि उनके परिवार में किसी सदस्य का निधन हो गया है. इसी के बाद वे सीधे घर लौट गए. 


हर्षल को अपनी बहन के निधन के कारण बायो-बबल छोड़ना पड़ा. बताया गया है कि हर्षल पटेल जब वापसी करेंगे, तब उन्हें क्वारंटीन रहना होगा. इसी दौरान उनके कुछ कोरोना टेस्ट भी होंगे. टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें बायो-बबल में दोबारा एंट्री मिलेगी. अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 12 अप्रैल को खेला जाएगा.


बताते चलें कि शाम के मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के दम पर 6 विकेट पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया था. हर्षल ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने 18.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल की. अनुज रावत ने नाबाद 66 रन की पारी खेली जबकि विराट कोहली 48 रन बनाकर आउट हुए.