DELHI: यस बैंक के बाद आरबीआई ने एक और बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस बैंक के ग्राहक महीने में सिर्फ 25 हजार रुपए ही निकाल सकते हैं. यह बैंक आर्थिक संकट से गुजर रहा है.
लक्ष्मी विलास बैंक पर एक्शन
आर्थिक संकट में फंसे लक्ष्मी विलास बैंक पर आरबीआई ने प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके बाद इसके ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि इससे पहले आरबीआई ने यस बैंक और पीएमसी बैंक को लेकर भी इसी तरह का प्रतिबंध लगाया था. जिसके कारण ग्राहकों को काफी परेशानी हुई थी. पैसे के अभाव में कुछ मौत और सुसाइड के मामले भी सामने आए थे.
मेडिकल केस में निकाल सकते हैं अधिक पैसे
वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि बैंक पर एक महीने का मोरेटोरियम लगाया गया है. ऐसे में ग्राहक इलाज और शिक्षा आदि जरूरी खर्च के लिए 25 हजार रुपए से अधिक निकालने की अनुमति दी गई है. इसको लेकर जरूरी पेपर भी दिखाना पड़ेगा.