PATNA : राजधानी पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी के मौके पर कल यानी 23 अक्टूबर को रावण वध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई विभागों के मंत्री मौजूद रहेंगे। ऐसे में अब जो जानकारी निकाल कर सामने आई है उसके मुताबिक रामबाण कुंभकरण और मेघनाथ की ऊंचाई 10 फीट बढ़ाई गई है। इसके साथ ही रावण दहन के दिन गांधी मैदान में कड़ी 15 मिनट तक आतिशबाजी होती रहेगी।
वहीं, इस बार रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले की ऊंचाई को 10 फीट बढ़ाई गई है, ताकि दूर तक लोग देख सके। 70 फीट रावण, 65 फीट मेघनाद और 60 फीट का कुंभकर्ण है। तीनों पुतलों को वॉटर प्रूफ बनाया गया है।
इसके साथ ही गांधी मैदान में सीमेंटेड पिलर बनाया गया है, ताकि खराब मौसम में भी ये पुतले अपनी जगह खड़े रहे।
वहीं, अध्यात्मिक सत्संग समिति के साथ संयुक्त रूप से समारोह शुरू होने के पहले 12 बजे से नागा बाबा ठाकुरबाड़ी में सुंदरकांड का सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया है। इस सुंदरकांड पाठ के बाद ठाकुरबाड़ी से वानर सेना के साथ प्रभु श्री राम की शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान, निषाद राज, विभीषण, सुग्रीव, जामवंत, अंगद शामिल होंगे।
आपको बताते चलें कि, रामलीला और शोभायात्रा के तहत राम, लक्ष्मण और वानर सेना कि झांकी दिन में 2 बजे निकाली जाएगी। जो नागा बाबा ठाकुरबाड़ी से निकलकर नाला रोड, आर्य कुमार रोड, मछुआ टोली, बारी पथ, बाकरगंज, रिजर्व बैंक, बिस्कोमॉन होते हुए गांधी मैदान रावण दहन समारोह स्थल पर संध्या 4:50 बजे पहुंचेगी।