1st Bihar Published by: Badal Updated Tue, 08 Sep 2020 03:46:09 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना सिटी के मालसलामी थाना की पुलिस टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों अपराधी बीते 5 सितम्बर को ईंट भट्ठा के पास की गई रवि रंजन की ईंट पत्थर से कूच कर की गई हत्या में शामिल थे. पुलिस ने तीनों हत्यारों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है.
पुलिस का कहना था कि तीनों हत्यारे रोहित, विकाश और विनोद मृतक रवि रंजन के मित्र थे और जमीन का कारोबार करते थे जिसमें रुपये का लेन देन का मामला था. इसी लेन देन के मामले में रुपया गबन करने की नीयत से साजिश के तहत रवि रंजन को लेकर अब्दुल राहमनपुर ईंट भट्ठा के पास गए और रवि रंजन से स्टाम्प पैड से अंगूठे के निशान लेन देन के कागजात पर लगा कर उसकी हत्या कर दी.
हत्यारे मृतक की मोटर साइकिल लेकर फरार हो गए. जहां पुलिस ने तीनों अपराधियों से कड़ी पूछताछ की जहां अपराधियों ने हत्या में शामिल होने की बात को स्वीकारा और अपराधी के निशानदेही पर पुनपुन नदी के पास मोटर साइकिल को बरामद किया गया.