MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान अनियंत्रित भीड़ से जुड़े केस से फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन को राहत मिल गई है. मुजफ्फरपुर कोर्ट ने इस मामले में रवीना टंडन को आरोप मुक्त कर दिया है. होटल के एमडी और प्रबंधक पर इस मामले में आगे की कार्रवाई चलेगी.
12 अक्टूबर 2018 को रवीना मुजफ्फरपुर में एक होटल की उद्घाटन समारोह में पहुंची थी. इस दौरान ट्रैफिक जाम हो गया था. जिसके बाद उनके खिलाफ सुधीर ओझा कोर्ट में परिवादवाद दायर किया था.
दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने काजी मोहम्मदपुर पुलिस थाने को अभिनेत्री और दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे. सुधीर की शिकायत थी कि रवीना टंडन के कारण सड़क पर काफी देर तक जाम लगा था जिसमें वह भी बहुत देर तक फंसे रहे. सुधीर ने कोर्ट से निवेदन किया था कि उनकी शिकायत पर गौर किया जाए और मामला दर्ज किया जाए. जिसके बाद केस दर्ज हुआ था.