राशन कार्ड को घर बैठे ऐसे करें आधार से लिंक, नहीं तो हो जाएगा रद्द

राशन कार्ड को घर बैठे ऐसे करें आधार से लिंक, नहीं तो हो जाएगा रद्द

PATNA : अगर आपने भी अभी तक अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो जल्द करा लें. नहीं तो आपका राशन कार्ड रद्द हो जाएगा. इसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं. जो लोग बार-बार सूचना देने के बाद भी राशन कार्ड को आधार कार्ड से नहीं जोड़े हैं उनका कार्ड रद्द होगा. 

 खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग उन्हें मृत या अपात्र मानते हुए राशन कार्ड को रद्द कर देगा.  अब तक राज्य में 14 लाख 69 हजार ऐसे राशन कार्ड होल्डर हैं जिनका आधार कार्ड नहीं जुड़ा है. इसके साथ ही उनका बैंक खाता भी विभाग के पास नहीं था. इसमें से कुछ ने बाद में अपना डिटेल भेजा है उनका आधार सिडिंग की प्रक्रिया चल रही है. 


वहीं विभाग ऐसे राशनकार्ड धारकों को इसकी सूचना दे रहा है. जो कार्ड होल्डर सूचनाएं उपलब्ध करा रहे हैं उनके अनुमंडल में आधार कार्ड जोडने की प्रक्रिया चल रही है. और जो लोग कई बार सूचना देने के बाद भी डिटेल उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, उनका राशन कार्ड विभाग रद्द कर देगा.