1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 Aug 2021 05:30:56 PM IST
- फ़ोटो
DESK: गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मोतियाबिंद की सर्जरी सफल रही। नई दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गयी है। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी।
देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में 75 वर्षीय कोविंद ने 25 जुलाई 2017 को कार्यभार संभाला था। राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, ‘भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का आज (19 अगस्त 2021) सुबह सेना के रिचर्स ऐंड रेफरल अस्पताल, नई दिल्ली में मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन सफल रहा और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।’
गौरतलब है कि इसी साल बाईपास सर्जरी भी हुई थी। जिसे लेकर वे 27 मार्च 2021 को दिल्ली एम्स में एडमिट हुए थे। 26 मार्च को सीने में दर्द की शिकायत के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एम्स में भर्ती हुए थे जहां बाईपास सर्जरी हुई थी।