ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा

10 लाख रुपये घूस लेने के आरोपी SDM से शादी रचा रहे जज, शादी के कार्ड पर लिखवाई- 'इतना ही लो थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में'

1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Feb 2021 08:51:59 PM IST

10 लाख रुपये घूस लेने के आरोपी SDM से शादी रचा रहे जज, शादी के कार्ड पर लिखवाई- 'इतना ही लो थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में'

- फ़ोटो

DESK : हाइवे कंपनी से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में 29 दिन बाद जेल से बाहर आई एसडीएम पिंकी मीणा एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल एसडीएम पिंकी मीणा जमानत पर छूटकर जज से शादी रचा रही हैं. और तो और खास बात ये भी है कि शादी रचाने के बाद इनको वापस सरेंडर करना होगा. 


पिंकी ने अपनी शादी के कार्ड पर राधा-कृष्ण की झूला झुलते हुए फोटो लगाई है. उसके ठीक नीचे खाने की बर्बादी नहीं करने का मैसेज छपवाया है. कार्ड में लिखा है कि 'उतना ही लें थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में'. कार्ड में मेहमानों से मास्क लगाने और कोविड नियमों का पालन करने की अपील भी की गई है. उन्होंने कार्ड में लिखवाया है कि ‘2 गज की दूरी मास्क है जरूरी’.



आपको बता दें कि घूसखोरी के आरोप में जेल में बंद एसडीएम पिंकी मीणा आज 16 फरवरी को जज से शादी कर रही हैं. राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच के जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने उन्हें 10 दिन की सशर्त जमानत दी है. इन्हें रिहा भी कर दिया गया है. पिंकी मीणा को महिला जेल के गेट की बजाय सेंट्रल जेल के मेन गेट से बाहर निकाला गया. उनके परिवार के लोग उन्हें लेने आए थे. वे जयपुर से चौमू के चिथवाड़ी में अपने गांव गई हैं. 



 एसडीएम पिंकी मीणा को शादी के पांच दिन बाद यानी 21 फरवरी को वापस सरेंडर करना होगा. बताया जा रहा है कि सरेंडर करने के बाद इस मामले की अगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी.  तब दुबारा भी इन्हें जेल भेजा सकता है. आपको बता दें कि शादी करने के लिए जमानत लेने में भी एक दिलचस्प वाकया हुआ. निचली अदालत में जमानत के लिए अर्जी दी थी, लेकिन अदालत ने जमानत देने से मना कर दिया था. सरकारी वकील ने जांच प्रभावित होने का हवाला देते हुए जमानत का विरोध किया था. हालांकि, अब हाईकोर्ट से पिंकी को शादी के 6 दिन पहले जमानत मिल गई. 



आपको बता दें कि 13 जनवरी को घूस के मामले में पकड़े जाने वाली आरएएस अधिकारी पिंकी मीणा जयपुर जिले में चौमूं के चिथवाड़ी गांव की रहने वाली हैं. किसान की बेटी हैं. सरकारी स्कूल से पढ़ाई पूरी करने वाली पिंकी मीणा ने पहली बार में ही RAS की परीक्षा क्लीयर कर ली थी, लेकिन 21 साल उम्र नहीं होने के कारण वे इंटरव्यू नहीं दे पाई थीं.  इसके बाद 2016 में फिर से मेरिट के साथ परीक्षा क्लियर की. पहली पोस्टिंग टोंक में मिली थी. 



दौसा जिले में एक कंपनी भारतमाला परियोजना (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे) का निर्माण कर रही है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने पिछले महीने 13 जनवरी को हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी से 5 लाख की रिश्वत लेते दौसा SDM पुष्कर मित्तल और 10 लाख की रिश्वत लेने की शिकायत पर बांदीकुई SDM पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था. तब से आरोपी पिंकी मीणा जेल में थीं। इसी प्रकरण में दौसा एसपी रहे मनीष अग्रवाल को भी एसीबी पकड़ चुकी है. आईपीएस मनीष अग्रवाल पर कंपनी से 38 लाख की घूस लेने का आरोप है.