1st Bihar Published by: Updated Mon, 09 Dec 2019 01:03:19 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के खरुआ मोड़ के निकट एक गांव में 5 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी की डीएनए जांच कराई जाएगी। मामले में चल रही तहकीकात की समीक्षा करने डीएमसीएच पहुंचे एसएसपी बाबूराम ने जांच अधिकारी को यह निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपित को कठोर से कठोर सजा मिले दिलाने के लिए सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि जांच में ऐसे ठोस प्रमाण सामने आ सके, जिससे आरोपित को ट्रायल के दौरान कहीं से भी राहत नहीं मिल सके।
डीएमसीएच के गायनी डिपार्टमेंट पहुंचकर एसएसपी ने पीड़िता की सुधि लेते हुए बच्ची की परिजनों से भी जानकारी ली। वही उन्होंने डीएमसीएच अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद से भी पीड़िता के स्वास्थ के संबंध में जानकारी ली। अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है। डॉक्टरो की टीम बच्ची की हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। वहीं एसएसपी ने अधीक्षक से जल्द से जल्द फाइनल मेडिकल जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है।
एसएसपी ने कहा की दुष्कर्मी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए कई बिंदुओं पर जांच की जा रहा है। उन्होने कहा कि निचली अदालत में जो सजा मिले, वह सुप्रीम कोर्ट में भी बरकरार रहे, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले का अनुसंधान त्वरित गति से किया जा रहा है।पीड़िता की प्रारंभिक इंजुरी रिपोर्ट प्राप्त हो चुका है। ठोस साक्ष्य इकट्ठा करने में पुलिस और एफएसएल की टीम पूरी गंभीरता से लगी है।