PURNIA : बीते दिनों हुए डॉन पप्पू देव का मौत मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है। बुधवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय किसान संगठन और भारतीय रणवीर पार्टी का एक शिष्टमंडल पप्पू देव के घर बिहरा पहुंचा। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि पप्पू देव की हत्या का निष्पक्ष जांच करवाने एवं उनके परिवार को न्याय दिलवाने के लिए कानूनी लड़ाई के लिए हम सब तैयार हैं और जल्द ही पप्पू देव के हत्यारों को हम पटना हाईकोर्ट में तो घसीटेंगे ही साथ में संगठन गांव को भी मजबूती देगा।
संगठन के प्रवक्ता अमृतान्शु वत्स ने कहा कि समाज की लड़ाई अब कलम से लेकर कुल्हाड़ी तक लड़ी जाएगी और इसके लिए हर आहुति देने के लिए समाज को तैयार रहना होगा। बुधवार को पप्पू देव के घर बिहरा पहुंचा अखिल भारतीय राष्ट्रीय किसान संगठन और भारतीय रणवीर पार्टी का शिष्टमंडल दिवंगत डॉन के मां से मिला और उनके परिवार को न्याय दिलवाने के लिए कानूनी की लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि सहरसा में कोसी का डॉन कहे जाने वाले पप्पू देव की बीते दिनों पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. पुलिस का कहना था कि शनिवार की रात पप्पू देव और उसके गुर्गों के साथ पुलिस मुठभेड़ हुआ था। इसमें जमकर गोलीबारी हुई थी। मुठभेड़ के बाद ही पुलिस ने पप्पू देव को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अचानक सीने में दर्द की शिकायत मिली। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।