बिहार : रंगदारी नहीं देने पर शिक्षक पर जानलेवा हमला : बदमाशों ने चाकू से गोद डाला

बिहार : रंगदारी नहीं देने पर शिक्षक पर जानलेवा हमला : बदमाशों ने चाकू से गोद डाला

MUNGER : मुंगेर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ बदमाशों ने रंगदारी के पैसे नहीं देने पर एक शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया और चाकू से वार कर उसे लहुलुहान कर दिया। घटना पूरब सराय थानाक्षेत्र के दिलीप बाबू धर्मशाला के समीप की है।


जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम पूरब सराय निवासी शिक्षक रवीश कुमार पर अपराधियों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू शिक्षक के गर्दन पर लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।


घायल शिक्षक ने बताया कि शामपुर निवासी पप्पू और रंजीत ने उनके गर्दन पर चाकू से उस समय हमला किया जब वह दुकान पर बैठकर एक आदमी से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले भी रंगदारी की मांग को लेकर दोनों ने उन पर जानलेवा हमला किया था। घायल रवीश कुमार मध्य विद्यालय, बिहमा तारापुर में पदस्थापित हैं। कोतवाली थाना पुलिस ने घायल शिक्षक का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।