MUZAFFARPUR : रंगदारी मांगने वाले मंटू शर्मा समेत उसके गिरोह के बदमाशों पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पिछले गुरुवार को मिठनपुरा नंदबिहार कालोनी के एक प्रोपर्टी डीलर विजेंद्र कुमार से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया है, जो सभी आरोपितों को गिरफ्तार करेगी। फिलहाल मोबाइल के कॉल हिस्ट्री के साथ-साथ लोकेशन निकाले जा रहे हैं, ताकि आरोपितों को गिरफ्तार किया जा सके। वहीं, घटना के बाद प्रोपर्टी डीलर काफी सहमा हुआ है, जिसके लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले को लेकर एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि रंगदारी मांगने वालों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।
गौरतलब है कि प्रोपर्टी डीलर ने गुरुवार को मिठनपुरा थाने में आवेदन दिया था, जिसमें उसने रंगदारी मांगे जाने और हत्या की मिल रही धमकी के बारे में बताया था। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक़, विजेंद्र ने यशस्वी शंकर तिवारी से इमली चौक स्थित 30 कट्ठा जमीन का सौदा किया था। 10 मई को इसका एग्रीमेंट कराकर वहां पर काम शुरू किया गया था। 11 जुलाई को उसके मोबाइल पर पहली बार वीआईपी नंबर से कॉल आया और उससे रंगदारी मांगी गई।
17 जुलाई को प्लॉट पर ओंकार सिंह, गोविंद शर्मा, बाबुल चौधरी समेत कई लोग हथियार लेकर पहुंचे और मजदूरों के साथ मारपीट पर उतर गए। इसके बाद 12 अगस्त को भी लगातार तीन कॉल आया। उसे धमकी दी गई कि मेयर समीर कुमार की घटना जैसा तुम्हारा भी हाल होगा। विजेंद्र ने पुलिस को बताया कि 18 अगस्त को उसे तीन कॉल आया। इसी दौरान गोविंद शर्मा ने मंटू शर्मा को भी कॉल पर जोड़ दिया, जिसके बाद मंटू 50 लाख की रंगदारी मांगने लगा और साथ ही हत्या की धमकी भी दी।