रामनवमी के दिन भागलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

रामनवमी के दिन भागलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

BHAGALPUR: भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां अज्ञात अपराधियों ने नाथनगर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। 


मृतक की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के चौकी नियमतपुर निवासी निरंजन यादव के रुप में हुई है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लग पाई है। 


घटना किसून साह लेन में रात साढ़े आठ बजे के करीब की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जवाहरलाल चिकित्सा महाविद्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।