GAYA: आरपीआई के प्रमुख रामदास अठावले आज गया पहुंचे. अठावले ने दिल्ली में बीजेपी की हार पर कहा कि दिल्ली में सम्पन्न हुए चुनाव में अरविंद केजरीवाल द्वारा विभिन्न सुविधाओं को मुफ्त करने की घोषणाएं वहां भारतीय जनता पार्टी के हार का मुख्य कारण बनी.गया परिसदन में पत्रकारों को बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि हालांकि पिछले चुनाव से इस बार भाजपा के वोट बैंक में काफी बढ़ोतरी हुई है. पिछली बार तीन सीटें बीजेपी जीती थी. इस बार 8 सीटें जीती हैं.
दिल्ली का करें विकास
अठावले ने कहा कि केजरीवाल चुनाव तो जीत गए है. अब इनको केंद्र सरकार से अधिक से अधिक पैसा लेकर दिल्ली का विकास करना चाहिए. दिल्ली में बिहार समेत कई राज्यों के लोग जाकर रहते हैं. इनपर भी ध्यान देने की जरूरत हैं. अठावले ने कहा कि एनआरसी के नाम पर अफवाह फैलाया जा रहा है. किसी राज्य में एनआरसी लागू नहीं होने वाला है.
पटना-बोधगया एनएच को लेकर गडकरी से करेंगे मुलाकात
अठावले ने पटना-बोधगया एनएच-83 की दुर्दशा पर चिंता जताई और कहा कि इसको ठीक कराने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतीन गडकरी से मुलाकात करेंगे. मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.