राम मंदिर पर सियासी बोल, जानिए बिहार एनडीए के नेताओं ने क्या कहा

राम मंदिर पर सियासी बोल, जानिए बिहार एनडीए के नेताओं ने क्या कहा

PATNA : सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मसले पर हो रही सुनवाई के अंतिम दिन सियासी दलों की तरफ से अलग-अलग बयान सामने आए हैं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी, जेडीयू और बीजेपी नेताओं ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले का सबको इंतजार है। जो भी फैसला आएगा वह अच्छा होगा और उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा। एलजेपी अध्यक्ष और कौन केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी कहा है कि कोर्ट का फैसला सर्वमान्य होना चाहिए। रामविलास पासवान ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि फैसला कब आएगा लेकिन वह इतना जरूर कहेंगे कि कोर्ट का जो भी फैसला आएगा वह सभी पक्षों को मानना चाहिए। 


उधर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा है कि अयोध्या मामले को लेकर अभी भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पहले इस मामले पर कोई भी टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। त्यागी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पहले किसी भी तरह का कयास लगाना ठीक नहीं है।