राम मंदिर के लिए मिले 2000 चेक बाउंस, 6 हजार चेक नहीं हो सके क्लियर

राम मंदिर के लिए मिले 2000 चेक बाउंस, 6 हजार चेक नहीं हो सके क्लियर

PATNA : अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर के निर्माण के लिए मकर संक्रांति पर प्रारंभ हुआ देशव्यापी निधि समर्पण अभियान संपन्न हो चुका है. जानकारी के अनुसार, 44 दिनों तक चले इस अभियान में अबतक 2100 करोड़ रुपये का चंदा इकट्ठा हुआ है. वहीं निधि समर्पण अभियान में मिले करीब छह हजार चेक क्लियर नहीं हो पाए हैं. इन समर्पण कर्ताओं से दोबारा चेक लिए जाएंगे. ये चेक कुल कितनी राशि के हैं, इसका आकलन किया जा रहा है. 


आपको बता दें कि जो चेक क्लियर नहीं हो पाए हैं, उनमें ज़्यादातर तकनीकी कमियां देखी गई हैं. इनमें हस्ताक्षर मिलान नहीं होने की समस्या और ओवरराइटिंग भी मिली है. वहीं दो हजार चेक ऐसे भी मिले हैं, जो खाते में पर्याप्त राशि न होने की वजह से बाउंस हो गए हैं. कुछ चेक के पीछे मोबाइल नंबर अंकित थे, तो उनसे बैंक प्रबंधन ने सीधे बात कर चेक क्लियर भी कराया. वहीं रिजेक्ट हुए चेक की जानकारी ट्रस्ट को दे दी गई है. 


बैंक सूत्रों के मुताबिक, खातों में कितनी धनराशि आई है, यह तस्वीर मार्च के बाद ही साफ हो सकेगी. अभी बड़ी तादाद में बैंकों में चेक डंप हैं. बैंकों ने चेक क्लियर कराने की प्रक्रिया को और तेज कर दिया है.