PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में कोरोना के हालात को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ साथ विभागीय प्रधान सचिव और राज्य के मुख्य सचिव समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद है.
बिहार में कोरोना नियंत्रण को लेकर अब तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की गई कार्रवाई के साथ-साथ मुख्यमंत्री जागरूकता के मसले पर भी अधिकारियों के साथ से चर्चा कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री के सामने कोरोनावायरस के टीकाकरण की तैयारी को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिया जाना है. टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने किस तरह की प्लानिंग की है, मुख्यमंत्री इसे बारीकी से आज की बैठक में समझेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अलग-अलग विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा की थी. इसके पहले वह ग्रामीण कार्य विभाग और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी समीक्षा बैठक कर चुके हैं. आज की बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है.