GAYA: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गया एयरपोर्ट से 2 विदेशी नागरिक को पकड़ा है। इन दोनों के पास से 14 KG सोना बरामद किया गया है।
सोने की इतनी बड़ी खेप को देखकर डीआरआई के अधिकारी भी हैरान रह गये। फिलहाल दोनों विदेशी यात्रियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि सोना तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। इन दोनों विदेशियों के पास से बरामद सोने को जब्त कर लिया गया है।
बताया जाता है कि बुधवार की शाम दोनों विदेशी नागरिक म्यांमार से गया एयरपोर्ट पहुंचे थे। फ्लाइट के लैंड करने से पहले से ही डीआरआई की टीम गया एयरपोर्ट पर मौजूद थी। उन्हें इस बात की गुप्त सूचना पहले ही मिल चुकी थी कि म्यांमार से दो विदेशी नागरिक गया आ रहे हैं उनके बैग में सोना रखा हुआ है।
दोनों विदेशी नागरिक जैसे ही गया एयरपोर्ट पर पहुंचे वैसी ही डीआरआई की टीम ने उन्हें पकड़ लिया और जब दोनों के बैंग को चेक किया गया तो बैग से 14 किलो सोना बरामद किया गया। दो-दो बैग में सोने से भरे पैकेट को देखकर डीआरआई के अधिकारी भी दंग रह गये। जिसके बाद सोने के जब्त किया गया और विदेशी नागरिकों से पूछताछ शुरू की गयी। फिलहाल डीआरआई की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।