DESK: इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान से आ रही है. यहां पर चलती बस में आग लगने से 6 लोग जिंदा जल गए है. इस घटना में कई लोग गंभीर रुप झुलस गए है. यह घटना जालौन के महेशपुर की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चलती बस हाईवोल्टेज तार के संपर्क में आ गई. जिसके कारण बस में आग लग गई और 6 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 17 लोग झुलस गए है. सभी झुलसे लोगों को जोधपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बारे में जिला प्रशासन ने बताया कि इस हादसे में बस के ड्राइवर और कंडक्टर की भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी चार लोगों ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. एक यात्री ने घटना के बारे में बताया कि यात्रियों से भरी हुई दो बसें रास्ता भटक गईं थीं और एक गांव में पहुंच गईं. वहां रास्ते में बिजली का एक तार झूलता देख ड्राइवर ने बस रोक दी. बस का कंडक्टर बस की छत पर चढ़कर एक डंडे की मदद से बिजली के तार को ऊपर उठाने की कोशिश करने लगा ताकि बस को निकाला जा सके, इसी दौरान बस बिजली के तार की चपेट में आ गई और ये हादसा हुआ.