Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 20 Jan 2023 07:42:43 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में यूं तो पिछड़ों की राजनीति खूब होती है लेकिन इन दिनों सवर्णों की राजनीति भी परवान चढ़ रही है। पिछले दिनों बीजेपी से लेकर अन्य दलों में भूमिहार बिरादरी को लेकर खूब सियासी कार्ड खेला गया लेकिन अब राजपूत समाज को लेकर जेडीयू में हलचल मची हुई है। गुरुवार को पटना में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण के मौके से लेकर 23 जनवरी को राजधानी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस ने सियासी पारा ऊपर चढ़ा रखा है।
दरअसल, तीन साल पहले पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में पहली बार महाराणा प्रताप की याद में राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस का आयोजन किया गया था। जेडीयू एमएलसी संजय सिंह ने इस आयोजन की रूपरेखा तय की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे और तब नीतीश कुमार के सामने ही यह मांग रखी गई थी कि पटना में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाई जाए। राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के मंच से नीतीश कुमार ने राजपूत समाज के लोगों को यह भरोसा दिया था कि पटना में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। तीन साल बाद नीतीश कुमार ने अपने इस वादे को पूरा किया है और यहीं से जेडीयू के अंदर क्रेडिट लेने के लिए होड़ मच गई है। साल 2005 से नीतीश कुमार लगातार सत्ता में रहे और उनकी कैबिनेट में राजपूत बिरादरी से आने वाले कई चेहरे शामिल होते रहे लेकिन किसी ने इस तरह की कोई पहल नहीं की। नीतीश कुमार से पहले लालू राबड़ी के शासनकाल में भी कैबिनेट के अंदर राजपूत बिरादरी से आने वाले चेहरों को जगह मिलती रही लेकिन महाराणा प्रताप को लेकर किसी ने इस तरह की कोई ठोस पहल नहीं की थी लेकिन अब जबकि राजधानी पटना में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित हो चुकी है इसका क्रेडिट लेने के लिए जेडीयू के ही उन चेहरों में होड़ मच गई है जो या तो कैबिनेट में शामिल हैं या नीतीश कुमार के कैबिनेट का हिस्सा रह चुके हैं।
महाराणा प्रताप की स्मृति में राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस का आयोजन करने वाले मंच और उससे जुड़े जेडीयू एमएलसी संजय सिंह ने राजपूत बिरादरी को एकजुट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बिहारभर का दौरा करते रहे और पार्टी की तरफ से समाज सुधार अभियान में भी शामिल हुए। महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर प्रयासरत संजय सिंह का नाम शिलापट्ट में दिए जाने से उनकी पार्टी के ही वे नेता सकते में हैं जो फिलहाल नीतीश कैबिनेट का हिस्सा हैं। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि पार्टी के एक एमएलसी के बढ़ते कद को लेकर उनकी बिरादरी के ही उन नेताओं में बेचैनी है जो कंफर्ट जोन में रहकर राजनीति चमका रहे। इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता की सीएम नीतीश भी जमीन पर काम करने वालों की पहचान रखते हैं। ऐसे में 23 जनवरी पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं जब राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस पर सीएम नीतीश की मौजूदगी में राजपूत बिरादरी से आने वाले उनकी पार्टी के नेताओं का जुटान पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में होगा।