राजीव नगर में भारी बवाल, पुलिस और स्थानीय लोग आमने–सामने

1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Jul 2022 08:38:01 AM IST

राजीव नगर में भारी बवाल, पुलिस और स्थानीय लोग आमने–सामने

- फ़ोटो

PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित नेपाली नगर से सामने आ रही है. नेपाली नगर में अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम के सामने स्थानीय लोग उतर आए हैं. इलाके में जमकर बवाल हो रहा है. हालांकि भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके बावजूद स्थानीय लोग अपना आशियाना बचाने के लिए पुलिस के सामने खड़े हो गए हैं.


नेपाली नगर से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक पुलिस और प्रशासन के ऊपर स्थानीय लोगों की तरफ से जुड़े रोड़ेबाजी की गई है. प्रशासन की टीम ने अब तक के ज्यादा बल प्रयोग नहीं किया है, लेकिन अवैध निर्माण को तोड़े जाने का सिलसिला जारी है.


राजीव नगर स्थित नेपाली नगर की स्थिति काफी गंभीर नजर आ रही है. यहां 2-3 आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं, जिसमें सिटी SP सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. वहीं, जेसीबी को स्थानीय निवासियों द्वारा तोड़ दिया गया है और भारी तादाद में पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है.