Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद की शर्मनाक करतूत, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लड़की के साथ किया गंदा काम BIHAR NEWS : 15 सितंबर तक सड़क और पुल निर्माण शुरू करें ठेकेदार, वरना होगी सख्त कार्रवाई Bihar Politics: राहुल-तेजस्वी पर गिरिराज सिंह का जोरदार हमला, ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पर खूब बरसे बिहार में शराबबंदी लागू करने में पुलिस नाकाम, खुद शराब की दुकानें बंद करवाने का ग्रामीणों ने उठाया बीड़ा Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले में 19 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 4 नए थानाध्यक्षों की तैनाती Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले में 19 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 4 नए थानाध्यक्षों की तैनाती SSC EXAM : नॉर्मलाइजेशन के तरीके में हुआ बड़ा बदलाव, शिफ्ट बदलने पर भी नहीं होगा मार्क्स में अंतर BPSC Prelims 2025: 13 सितंबर को होगी BPSC 71वीं PT परीक्षा, आयोग ने जारी किया नोटिस; सेंटर जाने से पहले पढ़ लें यह खबर CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन ने राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा, इन्हें मिली महाराष्ट्र के गवर्नर की जिम्मेवारी CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन ने राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा, इन्हें मिली महाराष्ट्र के गवर्नर की जिम्मेवारी
1st Bihar Published by: Updated Sat, 19 Feb 2022 10:17:28 PM IST
- फ़ोटो
DESK: राजगीर आने वाले सैलानी अब घने जंगलों के बीच जू-सफारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को यह तोहफा दिया है। नालंदा के राजगीर स्थित जू सफारी के लोकार्पण के बाद अब इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। होली से पूर्व मिले इस गिफ्ट से लोग बेहद खुश हैं।
अब देशभर के सैलानी नेचर सफारी में घूमने का आनंद उठा सकेंगे। घर बैठे ही सैलानी इसकी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको rajgirzoosafari.in लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद टिकट बुकिंग के विकल्प को चुन कर 250 रुपए का भुगतान करना होगा। पेमेंट होते ही टिकट की बुकिंग हो जाएगी।
बता दें कि 177 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर बने जू-सफारी के अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये है। वन विभाग के कर्मचारी के साथ ही जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे तैनात किए गए हैं। अब राजगीर आने वाले सैलानी जू-सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे। इसे लेकर नई गाइडलाइन भी जारी किया गया है। इस जू-सफारी को सोमवार को बंद रखा जाएगा। उस दिन साप्ताहिक बंदी रखी गयी है।
जू-सफारी आने वाले लोगों को किसी प्रकार के अस्त्र और ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की मनाही है। वही यहां धूम्रपान पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा जू-सफारी में गुटका पान मसाला,लाइटर और माचिस, खाना बनाना और मांसाहारी भोजन ले जाना, खेलकूद सामग्री बैट-बॉल,बैडमिंटन, रैकेट, गुब्बारा भी ले जाने पर प्रतिबंध है। इसके अलावा यहां के वन्य जीवों से छेड़छाड़ करना वन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत दंडनीय अपराध है।
बिना मास्क के जू-सफारी में एंट्री पर रोक लगायी गयी है। इसके अलावा ₹100 में व्यस्क भीतर प्रवेश कर यूएसपी पॉइंट इंटरप्रिटेशन सेंटर 180 डिग्री थिएटर में शामिल हो सकते हैं। लेकिन उन्हें बस से भ्रमण नहीं कराया जाएगा। इसके अलावा 4 फीट से लेकर 6 फीट तक की ऊंचाई के बच्चों के लिए ₹50 टिकट निर्धारित किए गए हैं। वन्य सफारी शुल्क ₹250 निर्धारित किए गए हैं। जिसमें बस से वन्य प्राणियों के सफारी के अतिरिक्त अन्य सुविधाएं शामिल रहेंगी।
2 साल तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क होगा। 2 साल तक के बच्चों के लिए अलग सीट की सुविधा नहीं होगी। इसके अलावा वन्य प्राणियों को देखने के लिए 4 फीट से 6 फीट तक की ऊंचाई के बच्चों का टिकट ₹150 देने होंगें। बस पड़ाव में बड़ी बसों के लिए ₹200 मिनी बस के लिए ₹150 कार जीप एवं अन्य छोटे वाहन के लिए ₹50 मोटरसाइकिल,ई-रिक्शा ₹20 और साइकिल के लिए ₹10 रुपये पार्किंग शुल्क देने होंगे। यह पार्किंग दर 4 घंटे के लिए लागू होगा। बता दें कि जू-सफारी का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 फरवरी को किया था। उसके बाद से यह पर्यटकों के लिए इसे बंद रखा गया था। नए नियम लागू होने के बाद आज से यह आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।