NALANDA : विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने के उद्देश्य से राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में जदयू का "सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान" के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू हो गया.
प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के 400 से अधिक जदयू के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह और हरिवंश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस मौके पर आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू का यह प्रशिक्षण शिविर काफी महत्वपूर्ण है और इस प्रशिक्षण शिविर में जदयू के पदाधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रखंड, पंचायत अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस तरह का प्रशिक्षण शुरू किया गया है. इधर राज्यसभा सांसद हरिवंश सिंह ने कहा कि जदयू इस बार पूरी तरह से तैयार होकर विधानसभा चुनाव में उतरेगी. इसको लेकर कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.