1st Bihar Published by: Updated Sat, 22 Aug 2020 07:22:00 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार अब नया चुनाव आयुक्त होंगे. उनकी नियुक्ति कर दी गई है. वह अशोक लवासा का जगह लेंगे. लवासा ने 18 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. राजीव कुमार 1984 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी है.
राजीव कुमार की नियुक्ति के संबंध में कानून एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. राजीव पिछले साल जुलाई महीने में वित्त सचिव का कार्यभार संभाला था और इस साल मार्च तक इस पद पर थे.
कानून एवं न्याय मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया, 'संविधान के अनुच्छेद 324 के क्लॉज (2) के तहत राष्ट्रपति ने राजीव कुमार (IAS रिटायर्ड) को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. यह नियुक्ति उनके ऑफिस संभालने की तारीख से प्रभावी होगी.' राजीव कुमार 1984 बैच के झारखंड कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं.