राजधानी पटना समेत बिहार में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट

राजधानी पटना समेत बिहार में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट

PATNA : बिहार में शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने हाईअलर्ट जारी कर दिया है. राजधानी पटना का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल रही है लेकिन शाम होते-होते कनकनी बढ़ने लग जाती है. 


मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बिहार में अब पछुआ हवा ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. सर्द पछुआ हवा ही तापमान में गिरावट के लिए जिम्‍मेदार है. फिलहाल अभी मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की संभावना है. 


बता दें कि बीते 24 घंटे में सबसे ठंडा गया जिला रहा. गया क तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं भागलपुर में 8.6 डिग्री, पूर्णियां में 7.2 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 7.5 डिग्री, छपरा में 8.9 डिग्री, दरभंगा में 8 डिग्री, सुपौल में 8.4 डिग्री, डेहरी में 4.5 डिग्री, मधुबनी में 5.9 डिग्री और शेखपुरा में 7.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.