1st Bihar Published by: Badal Updated Sun, 27 Sep 2020 12:33:40 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी में चोरो का आतंक जारी है. ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित भरतपुर सिमली इलाके का है. जहां चोरों ने बंद घर में घुस कर नकद रुपये, जेवर और कीमती सामान समेत डेढ़ लाख रुपये की चोरी कर चलते बने.
वहीं चोरी की सूचना पड़ोसियों द्वारा गृह स्वामी और उनके भाई को दी गई. जहां गृह स्वामी के भाई ने घटना स्थल पर पहुंचकर चोरी की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन की. गृह स्वामी के भाई ने बताया कि उनका भाई अपने परिवार के सदस्यों के साथ इलाज कराने बाहर गए हुआ है. जिसका फायदा चोरों ने उठाया है.
चोरों द्वारा घर के दरवाजे का ताला तोड़ा गया है और रुम में आलमीरा का ताला भी तोड़ कर गहने और रुपये समेत डेढ़ लाख रुपये के सामान की चोरी की गई है. फिलहाल पुलिस परिवार के सदस्यों के बयान पर चोरी का मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है.