राजधानी की सड़कों पर रफ्तार का कहर जारी है, ट्रक ने वृद्धा को मारी टक्कर, मौत

राजधानी की सड़कों पर रफ्तार का कहर जारी है, ट्रक ने वृद्धा को मारी टक्कर, मौत

PATNA : राजधानी के सड़कों पर रफ्तार का कहर जारी है। ताजा मामला है पटना सिटी अनुमंडल फतुहा थाना क्षेत्र के फतुहा-बख्तियारपुर पुरानी एनएच स्थित मिर्जापुर नोहटा पुल के पास का, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक 65 वर्षीय महिला को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। 


महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी की और  शव को रख कर मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम छुड़ा कर परिचालन सामान्य कराया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस घटना इस सम्बंध में बताया जाता है की नोहटा निवासी 65 वर्षीय कुंती देवी सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक करने निकली थी, उसी क्रम में ट्रक ने रौंद डाला जिससे कि उस महिला की मौत हो गई.


इससे पहले मोकामा में एक कार ने 6 लोगों को रौंद दिया जिसमें 3 की मौत हो गयी है. जबकि तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से इलाके में हड़ंकप मचा हुआ है.


यह दर्दनाक हादसा पटना के मोकामा स्थित एनएच-80 की है. जहां अनियंत्रित कार ने छह लोगों को कुचल दिया है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.