राजस्व विभाग में बहाली को लेकर अमीन अभ्यर्थियों ने मंत्री आवास का किया घेराव, अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

राजस्व विभाग में बहाली को लेकर अमीन अभ्यर्थियों ने मंत्री आवास का किया घेराव, अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

PATNA : पटना में आज अमीन भर्ती के अभ्यर्थियों ने मंत्री रामसूरत राय के आवास का घेराव किया है. अभ्यर्थी अर्धनग्न हो कर प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. उनके हाथों में बैनर है और वह अपने शरीर पर भी पोस्टर चिपकाये हुए हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भूमि सर्वेक्षण कार्य में 22 सौ खाली पदों को अगले माह में भरने के आश्वासन के बाद भी अब तक इनकी नियुक्ति नहीं हुई. लिहाजा आज अमीन के अभ्यर्थी छात्रों के द्वारा राजस्व भूमि सुधार विभाग के मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है.


अभ्यर्थी 2 साल से आंदोलन कर रहे हैं और आज अपनी मांग को लेकर बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय के घर के बाहर राजस्व विभाग के अंदर बहाली को लेकर नंग धड़ंग प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि उनकी जल्द से जल्द बहाली की जाये. 


बता दें कि बिहार में 2019 में अमीन, कानूनगो, सर्वेक्षण लिपिक व अन्य 6325 पदों पर राजस्व विभाग द्वारा निकाली गयी बहाली की वेटिंग लिस्ट में रहे पूरे अभ्यर्थियों ने नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर आज बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने आवास को घेर कर नारेबाजी कर रहे हैं.


बताते चलें कि विशेष सर्वेक्षण कानूनगों 550 पद, विशेष सर्वेक्षण अमीन 4950 पद, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी 275 एवं विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 550 पदों पर बहाली निकाली गयी थी, जिसमें जिसमें करीब सात हजार अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया था, और बहाली प्रक्रिया को पूरी करते हुए शेष छात्रों को वेटिंग लिस्ट में रख दिया गया था.