राजस्थान से बिहार आयी बारात लेकिन निकाह से पहले खुल गयी पोल, लोगों ने दूल्हे को जमकर पीटा, पुलिस के हवाले किया

राजस्थान से बिहार आयी बारात लेकिन निकाह से पहले खुल गयी पोल, लोगों ने दूल्हे को जमकर पीटा, पुलिस के हवाले किया

SITAMARHI : बिहार के सीतामढ़ी जिले में निकाह से ठीक पहले बड़ा तमाशा खड़ा हो गया. राजस्थान से आयी एक बारात का पहले तो स्वागत हुआ लेकिन फिर जब पोल खुली तो नजारा ही बदल गया. लोगों ने दूल्हे और उसके साथ आये लोगों को जमकर पीटा. फिर पुलिस के भी हवाले कर दिया. निकाह करने आये दूल्हे को अस्पताल ले जाने की नौबत आ गयी.


ग्रामीणों ने रोकी बड़ी नाइंसाफी
सीतामढ़ी जिले के नानपुर प्रखंड के बहेड़ा गांव में ग्रामीणों ने बड़ी नाइंसाफी रोक ली. एक नाबालिग लड़की की जिंदगी तबाह होने जा रही थी लेकिन कुछ मिनट पहले ग्रामीणों को होश आया और नाबालिग लड़की की जिंदगी बच गयी. दरअसल नाबालिग लड़की बेहद गरीब परिवार की है. गांव में ही रहने वाली रजिया खातून ने लड़की के परिजनों को कहा कि वह उसकी शादी अच्छे जगह करा देगी. गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी के लिए राजी हो गया. फिर रजिया खातून ने राजस्थान में लड़की की शादी तय करा दी.


नाबालिग लड़की और 50 साल का दूल्हा
गुरूवार की रात राजस्थान से निकाह के लिए बारात बहेड़ा गांव पहुंच गयी. गांव के लोगों ने बारातियों का स्वागत किया. कुछ देर बाद जब निकाह का समय हो चला तो लोग लडके की तलाश करने लगे. लड़का सेहरा से मुंह ढंक कर बैठा था. गांव के लोगों को कुछ शक हुआ. फिर लोगों ने सेहरा उठा कर लड़के का चेहरा देखा. उसके बाद वे हैरान रह गये. नाबालिग लड़की की शादी जिससे करायी जा रही थी उस दूल्हे की उम्र 50 साल के करीब थी. दूल्हे को देखते ही गांव वाले आक्रोशित हो उठे. उन्होंने दूल्हे की पिटाई शुरू कर दी. गांव के लोगों ने दूल्हे को जमकर पीटा. उसके साथ आये लोगों की भी पिटाई हुई. 


एक लाख में हुआ था सौदा 
ग्रामीणों ने जब पूछताछ की तो पता चला कि नाबालिग लड़की से शादी कराने के लिए एक लाख में सौदा हुआ था. गांव की जिस महिला ने शादी तय करायी थी उसे दूल्हे ने एक लाख रूपये दिये थे. लोगों ने पुलिस को खबर किया. पुलिस ने गांव में पहुंच कर दूल्हे और उसके साथ आये लोगों को हिरासत में ले लिया है. हालांकि सौदा कराने वाली महिला फरार हो गयी है. पुलिस उसे भी तलाश रही है.