राजस्थान में नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन, बिहार के धीरज और पूनम ने जीता कांस्य पदक

राजस्थान में नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन, बिहार के धीरज और पूनम ने जीता कांस्य पदक

DESK: 39वां एनटीपीसी सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी चैम्पियनशिप का आयोजन 14 से 22 अप्रैल तक राजस्थान के अलवर में किया गया है। जिसमें बिहार तीरंदाजी टीम (इंडियन राउंड) में 30 मीटर स्पर्धा में भोजपुर के धीरज कुमार राय ने कांस्य पदक जीता है। 


वही 30 मीटर की मिक्स डबल इवेंट में ही गया की पूनम  कुमारी और धीरज कुमार राय की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता है। इस जीत से विजेता खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षक में खुशी देखी जा रही है वही गया और भोजपुर में भी खुशी का माहौल देखा जा रहा है। 


बिहार के खिलाड़ी तीरंदाजी खिलाड़ियो ने सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी राष्ट्रीय प्रतियोगिता राजस्थान में पदक जीतकर बिहार का नाम रोशन किया है। 30 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में  भोजपुर के धीरज कुमार राय ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्विंत किया है।