मंत्री भंवरलाल मेघवाल का निधन, महज 2 हफ्ते पहले बेटी की हुई थी मौत

मंत्री भंवरलाल मेघवाल का निधन, महज 2 हफ्ते पहले बेटी की हुई थी मौत

DESK :  राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल जी मेघवाल का निधन हो गया है. वह कई दिनों से लंबी बीमारी से पीड़ित थे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. कुछ ही दिन पहले मास्टर भंवरलाल जी मेघवाल की बेटी बनारसी मेघवाल की भी मौत हो गई थी. बनारसी को सांस लेने में काफी दिक्कत हुई थी, हालांकि वे कोरोना पॉजीटिव थी या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई.


मंत्री मास्टर भंवरलाल जी मेघवाल को गुडगांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन्हें ब्रेन हेमरेज के बाद जयपुर से गुडगांव शिफ्ट किया था. कैबिनेट मिनिस्टर के निधन के बाद 17 नवंबर को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा. दिवंगत आत्मा के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी राजकीय कार्यालयों में 17 नवंबर का अवकाश रहेगा. मेघवाल के उपचार के लिए 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित की गई थी जो कि उनका उपचार कर रही थी. इससे पहले उनके उपचार के लिए अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र सिंह को भी हॉस्पिटल बुलवाया गया था. डॉ वीरेंद्र ने ही मेघवाल के परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए मेदांता चिकित्सालय में शिफ्ट करने की इच्छा जाहिर की थी. 


इसके पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल को घर में ही अचानक चक्कर आने की वजह से अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उन्हें  एयर एंबुलेंस की मदद से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया गया था. आपको बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उन्हें छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे सम्पूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया और उनकी बेटी बनारसी को हिम्मत बंधाकर उनके शीघ्र स्वस्थ होकर लौटने की दुआ की थी.