PATNA : आम बजट के बाद विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में जुटा हुआ है ऐसे में पटना के सड़कों पर राजद के द्वारा बजट का पोस्टर लगाया गया है. राजद नेता पोस्टर लगाकर बजट से आम लोगों को चुभने वाला बजट बता रहे हैं. इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लक्ष्मी देवी के तौर पर दिखाया गया है. एक तरफ देश के पूंजीपतियों को तो दूसरी तरफ आम आदमी और किसानों को दिखाया गया है.
जहां आम आदमी किसान लहूलुहान है. वही पूंजीपतियों के ऊपर धन की वर्षा हो रही है. वही गरीबों पर हीरो की बौछार हो रही है. बजट आने के बाद से राज्य सहित तमाम पार्टियों ने इस बजट को आम लोगों के पहुंच से दूर का बजट बताया था वही आरोप लगाया था कि अब उन लोगों के लिए है जो बड़े उद्योगपति हैं.
उन को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया गया है युवा राजद के द्वारा जारी पोस्टर के माध्यम से दिखाया जा रहा है कि आम बजट से आम लोगों से उम्मीद थी वह किस तरीके से लहूलुहान हुई है. जारी पोस्टर में लिखा हुआ है. आम बजट से थी उम्मीद बढ़ी किसानों की भी सुन लो मैडम जी युवाओं पर कर्ज भारी है यह बजट नहीं महामारी है.