लव अफेयर का दुखद अंत: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक-युवती का शव, आत्महत्या की आशंका

लव अफेयर का दुखद अंत: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक-युवती का शव, आत्महत्या की आशंका

PALAMU:  झारखंड के पलामू में एक प्रेम प्रसंग का दुखद अंत हो गया। प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। दोनों युवक-युवती का शव पड़वा थाना क्षेत्र स्थित कजरी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक से मिलने के बाद सनसनी फैल गई है।


फिलहाल दोनों युवक-युवती की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि सुबह सवेरे इलाके के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के शव को देखा। एक साथ लड़का-लड़की का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनकी शिनाख्त की कोशिश में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि प्रेम में असफल होने के बाद दोनों ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है। इस घटना को लेकर इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है।