GAYA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ही ऐसा इन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गया से निकल कर सामने आया है। जहां गया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक शिक्षक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शिक्षक ड्यूटी करके अपने घर लौट रहे थे। ट्रेन से उतरने के बाद उन्हें गोली मारी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, गया में रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात बदमाशों ने एक सरकारी शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। सरेआम हुई इस वारदात से गया जंक्शन पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। मृतक की पहचान गौतम बुद्ध कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार (44) के रूप में हुई है। नरेंद्र की पास के जिले औरंगाबाद में प्लस टू स्कूल में तैनाती थी। ड्यूटी से लौटते वक्त उनकी हत्या कर दी गई।
बताया जा रहा है कि, शिक्षक नरेंद्र कुमार रोजाना ट्रेन से स्कूल आते-जाते थे। ड्यूटी कर शाम में वे सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से गया जंक्शन पहुंचे। जहां ट्रेन से उतरने के बाद वे घर जाने के लिए बाहर की ओर निकलने लगे। तभी बुकिंग काउंटर के पास बदमाशों ने पीछे से उनपर फायरिंग कर दी। शिक्षक नरेंद्र कुमार के सिर में गोली लगी। इसके तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
वहीं, जीआरपी ने हमले में बुरी तरह जख्मी शिक्षक को तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जीआरपी एसएचओ एसके द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के जेब में पड़े डॉक्यूमेंट्स के आधार पर पहचान की गई। पुलिस ने इसके बाद परिजन को सूचना दी। परिवार वालों का कहना है कि नरेंद्र कुमार की किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी।
उधर,एसएचओ का कहना है कि मर्डर केस दर्ज करने के लिए परिजन की शिकायत का इंतजार कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही अन्य तरीकों से भी हमलावरों की पहचान की जा रही है। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।