रेलवे ने शुरू किया 228 ट्रेनों का परिचालन,100 नई ट्रेनें भी चलेंगी

रेलवे ने शुरू किया 228 ट्रेनों का परिचालन,100 नई ट्रेनें भी चलेंगी

PATNA :  कोरोना काल में इन दिनों पर्व त्यौहार का दिन आने वाला है. दशहरा, दीपावली और छठ के पावन अवसर पर हर कोई अपने घर लौटना चाहता है. लेकिन कोविड-19 के दौर में देश की सबसे बड़ी लाइफ लाइन पर कई महीनों से ब्रेक लगी हुई है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए जल्द ही 100 और नई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है. रेलवे ने कुल 228 ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. जिसकी पूरी लिस्ट टाइम-टेबल की डिटेल्स के साथ इस खबर में नीचे दी हुई है.


रेलवे की योजना है कि अगले महीने से ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. क्लोन ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत होने के साथ यह देखा जा रहा है कि यात्रियों की काफी भीड़ जमा हो रही है. यात्रियों की संख्या में हुई इस बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए ही अगले दो महीनों में करीब 100 नई ट्रेनें चलाई जाने की योजना बनाई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन ट्रेनों में अधिकतर ट्रेनें गैर वातानुकूलित श्रेणी की होंगी. रेलवे ने जो 100 नई ट्रेनें चला रही है, उनमें अधिकतर गैर वातानुकूलित इसलिए रखी गई हैं, ताकि उनका किराया कम रहे और आम लोगों को परेशानी न हो.


कोरोना काल में ट्रेनों की तफ्तार पर ब्रेक लगने के बाद जितनी भी ट्रेनें रेलवे ने शुरू की है. उनकी पूरी संख्या अब 228 हो गई है. हाल ही में रेलवे ने 40 नई क्लोन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. जिसमें ज्यादातर ट्रेनें बिहार के रास्ते होकर जाने वाली हैं या बिहार ही आने वाली हैं. बता दें कि अभी रेलवे की तरफ से 40 क्लोन ट्रेनें चलाई जा रही हैं और इसमें अधिकतर ट्रेनें वातानुकूलित श्रेणी की हैं. इस वजह से इन ट्रेनों का किराया थोड़ा अधिक है. ऐसे में आम आदमी को सफर करना महंगा पड़ रहा है.


लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए रेल मंत्रालय यह प्लान कर रहा है कि आम मजदूरों और यात्रियों के लिए नई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. ताकि ये लोग दशहरा, दीपावली और छठ के पावन अवसर पर अपने घर पहुंच सके. भारतीय रेलवे के अनुसार इन 40 क्लोन ट्रेनों को 21 सितंबर से चल रही हैं. भारतीय रेल के मुताबिक विभिन्न रेल जोन के बनाये गये 7 जोड़ी क्लोन ट्रेन सूबे के कई स्टेशनों से आयेंगी और जायेंगी. राजेंद्र नगर से दिल्ली के लिए रवाना होनेवाली स्पेशल संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस के क्लोन बनाया गया है. इस क्लोन ट्रेन का ट्रेन नंबर बदलने के साथ-साथ समय-सारणी भी निर्धारित की गयी है.


पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के सहरसा-दिल्ली-सहरसा, राजगीर-दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी, दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा, मुजफ्फरपुर-दिल्ली-मुजफ्फरपुर और राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्णक्रांति शामिल है. इसके अलावा नॉदर्न रेलवे, साउथ सेंट्रल रेलवे, साउथ वेस्ट रेलवे और वेस्ट रेलवे से सात जोड़ी क्लोन ट्रेनें आयेंगी और जायेंगी. इन सभी क्लोन ट्रेनों में हमसफर एक्सप्रेस यानी फ्लैक्सी फेयर लागू किया गया है. इसको लेकर रेलवे की ओर से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.


ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे की ओर से गाड़ियों का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. ये गाड़ियां 21 सितंबर यानी कि सोमवार से चलेंगी. ईसीआर ने टाइम टेबल के साथ-साथ ये भी बताया है कि ये क्लोन ट्रेनें बिहार के किस-किस स्टेशन पर रुकेंगी. पर्व-त्यौहार में होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह बड़ा फैसला यात्रियों के हित में लिया है.


रेलवे की ओर से चलाई जा रहीं 228 ट्रेनों की पूरी लिस्ट और टाइम-टेबल -