रेलवे का बड़ा एलान, अब 30 रुपये में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेन का भाड़ा भी हुआ दोगुना

रेलवे का बड़ा एलान, अब 30 रुपये में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेन का भाड़ा भी हुआ दोगुना

PATNA :  देश में बढ़ती महंगाई के बीच रेलवे ने भी यात्रियों कोएक बड़ा झटका दिया है. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान आम आदमी अब रेलवे का भी राजस्व बढ़ाएगा. क्योंकि अब भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट भी महंगा कर दिया है. जो टिकट 10 रुपये में मिलता था. अब वो टिकट तीन गुना ज्यादा यानी कि 30 रुपये में मिलेगा.


पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के कारण आम आदमी का बजट पहले से बिगड़ा हुआ है लेकिन अब उन्हें राहत नहीं मिलने वाला. उधर रेलवे ने भी प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी का एलान कर दिया है, जिसका असर जनता पर पड़ रहा है.  रेलवे ने 10 रुपये में मिलने वाला प्लेटफॉर्म टिकट अब 50 रुपये कर दिया है. इतना ही नहीं रेलवे की ओर से लोकल किराया में भी बढ़ोतरी कर दी गई है. रेलवे की ओर से पैसेंजर ट्रेन की जगह एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा शुरू की गई है, जिसके किराये में भी बढ़ोतरी हुई है. मुसाफिरों को 10 की जगह 30 रुपये देकर लोकल में सफर करना होगा.


प्लेटफॉर्म टिकट महंगा करने के पीछे रेलवे का तर्क है कि कोरोना महामारी के बीच स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो इसलिए ये फैसला लिया गया है. भारतीय रेलवे ने कहा कि हाल ही में प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमतों को कुछ स्टेशनों पर 50 रुपये तक किया गया है. रेलवे का कहना है कि उनका ये फैसला अस्थायी है और कोरोना काल में स्टेशनों पर भीड़ को काबू में रखने के मकसद से ही कीमतों पर इज़ाफा किया गया है. 


राजधानी दिल्ली में प्लेटफॉर्म टिकट के नए रेट आज यानी 5 मार्च से लागू हो हुए हैं. रेलवे की ओर से जारी नए नोटिफिकेशन के मुताबिक प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है. कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद हो गई थी लेकिन आज 12 बजे के बाद से दिल्ली के सभी मुख्य रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे. वहीं देश के कई अन्य शहरों में प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 50 रुपए रखा गया है.