रेलवे ने 10वीं पास के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

रेलवे ने 10वीं पास के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

DESK :  रेलवे ने अपने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के चेन्नई प्लांट के लिए भर्तियां निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में 1000 अप्रेंटिस के पदों भरा जाना है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. 


इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन देने के इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं. आज से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्र सीमा का निर्धारण 1 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गई है. 


ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए कैंडिडेट्स को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के ऑफिसियल वेब पोर्टल https://pbicf.in पर लॉग इन करना होगा, तथा उसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार इस फॉर्म को भरना होगा. ऑनलाइन आवेदन का लिंक 25 सितंबर 2020 तक एक्टिव रहेगा.

👉 अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें