BEGUSARAI: रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर कई लोगों से ठगी करने के आरोपित को दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बेगूसराय के दीपशिखा रोड से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि दिल्ली कल्याणपुरी थाना के एसआई आर एस पंडित ने बताया कि पकड़ा गया ठग माचांददपुरा थाना इलाके के चांदपुरा निवासी चंद्रमणि का पुत्र संजय कुमार है.
संजय सहित कई लोगों पर कल्याणपुरी थाने में 21 अगस्त 2019 को संजय नाम के व्यक्ति ने रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर 18 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद आरोपित संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट